यू ट्यूब कमाल की चीज है, ये तो सबको मालूम है।
लेकिन इंसान भी क्या कमाल की चीज है। टी-वी पर विज्ञापन से भागता है। रिमोट ले कर जल्दी से चैनल बदल डालता है। फ़िल्मों में गाने को फ़ास्ट-फ़ॉरवर्ड कर देता है। जब थिएटर में होता है तो बाथरुम की और भागता है।
वही विज्ञापन और वही गानें यु-ट्यूब पर जनता बड़े शौक से देख रही है। एक देखने जाते हैं, दर्जनो देख कर वापस आते हैं।
सोचा, आपका काम आसान कर दूँ। और अपना भी।
जो विज्ञापन, गाना, चुटकुला, आदि मुझे अच्छा लगेगा मैं उसकी लिंक यहाँ डाल दूगा। आप को भी कुछ अच्छा लगे तो बेझिझक यहाँ लिख दे।
कोशिश करें कि अश्लीलता न हो। वैसे, अश्लीलता के सब के अपने अपने मापदंड हैं। लेकिन कोशिश करें कि वे हिंदी फ़िल्मों के स्तर के हो। प्राय: हिंदी फ़िल्में पूरे परिवार के साथ देखी जा सकती हैं।
आज की प्रस्तुति एयर-टेल के विज्ञापन:
दिल की बात बता कर तो देखो
विद्या बलान और माधवन द्वारा अभिनित
भाग 1
भाग 2
शाह रूख खान एयर-टेल और नोकिया के मिलाप पर
शाह रुख खान जीजू के रोल में
शाह रुख खान एयर-टेल की दुकान में
रहमान द्वारा अभिनित
बारिश और रहमान का संगीत
रहमान का संगीत और कुछ तो कहो
रहमान का संगीत और दुनिया के अविस्मर्णीय पल
रहमान का संगीत आपके आदेश पर
एयर-टेल का संगीत एयर-टेल की दुकान पर
एयर-टेल और होस्टल की बंकस
एयर-टेल और नन का बोर्डिंग स्कूल
Monday, June 30, 2008
Subscribe to:
Posts (Atom)